द गर्ल इन रूम 105
में है।'
मैंने छह एंटीक अलमारियां देखीं। जारा अपने कपड़े और दूसरी चीजें इनमें रखती थी। 'अंकल, अगर हम इन अलमारियों को खोलकर देखें तो आपको दिक्कत तो नहीं होगी?" सफ़दर ने हामी भर दी। सौरभ और मैंने आपस में तीन-तीन अलमारियां बांट लीं। मैंने पहली अलमारी
खोली। इसमें जारा के कपड़े थे। मैंने देखा कि उसमें एक रेड एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सलवार कमीज़ है, जो मैंने
हमारे प्यार की पहली एनिवर्सरी पर उसे गिफ्ट की थी। उसके सामान, जिसमें नेकलेस, ईयररिंग्स, हेयर क्लिप्स
आदि शामिल थे, को उलटते-पलटते हुए मुझे लगा, जैसे में ज़ारा के दायरे में जबरन घुस आया हूं। "यहां तुम क्या पाने की उम्मीद लगाए हुए हो?' नाऊदर ने धीमे से कहा । "पता नहीं, मैंने दूसरी अलमारी की ओर बढ़ते हुए कहा 'मैंने यह पहले कभी नहीं किया।"
दूसरी अलमारी में उसके अंडरगारमेंट्स थे। मैंने उसे बंद कर दिया और तीसरी की ओर बढ़ गया, जिसमें
उसके हैंडबैग्स और शूज़ थे। "कुछ मिला?” मैंने सौरभ से कहा ।
'केवल कपड़े, कपड़े और कपड़े हैं, सौरभ ने कहा। जारा के पास चार अलमारी भरकर कपड़े थे। पैंतालीस मिनट बाद हम उसकी सभी अलमारियां देख चुके थे, सिवाय एक के, जिसमें उसकी लॉन्जरीज़
"तुमने उसको देखा?" सौरभ ने पूछा। "नहीं, मुझे नहीं लगता, हमें उसे देखना चाहिए, मैंने कहा
सौरभ ने नज़रें घुमाकर सफ़दर की ओर देखा। वे हमारी इस बेकार की कवायद से बोर होकर अपना फोन चेक कर रहे थे। 'अंकल, एक्सक्यूज मी, सौरभ ने एक और अलमारी की ओर इशारा करके कहा, 'क्या हम इसे देख सकते
हैं?"
'जो करना है, करो। अगर मैं तुम लोगों को रोकूंगा, तो तुम मुझ पर ही शक करोगे। तुम लोगों को ना शर्म है
ना लिहाज़, जो मेरी मरी हुई बेटी के सामान को उलट-पलटकर देख रहे हो। '
'सॉरी अंकल, हम केवल... सौरभ ने कहा, लेकिन मैंने उसे चुप करा दिया।
मैंने दूसरी अलमारी फिर में खोली। इसमें कैनवास के बहुत सारे बक्से थे। ये बक्से ब्रा और लेस अंडरवियर से भरे हुए थे। सौरभ ने एक बक्से से कुछ गारमेंट्स को उठाकर देखा। "हमें इस सबको देखने की ज़रूरत नहीं है, मैंने कहा।
'ठीक है, उसने कहा और सामान को फिर से जमाने लगा। मैंने एक बक्से को अलमारी में धकेला तो वह किसी सख्त बीज से टकराया।
"यह क्या है?" मैंने अपना हाथ भीतर घुसाया। वहां एक कीपैड था।
"जो है, उसे बाहर निकालो, ' सौरभ ने कहा।
सफ़दर ने देखा तो वो बोले, "क्या हुआ?" 'अंकल, यहां पर एक छोटा-सा गोदरेज सेफ है, सौरभ ने लोहे के उस छोटे से बक्से को कवर्ड से निकालने
की कोशिश करते हुए कहा, लेकिन वो उसे निकाल नहीं पाया। सफ़दर यहां पर चले आए।
'मैं जानता है। उसने इसे ऑनलाइन खरीदा था। कह रही थी कि वो इसमें कुछ ज्वेलरी और पैसा रखेगी।' "यह बंद है, सौरभ ने कहा।
"हां, मैंने ही बंद करवाया है, ' सफ़दर ने कहा। 'आपको इसके कीपैड का कोड मालूम है, अंकल? मैंने कहा।
सफ़दर ने सिर हिलाकर मना कर दिया।
'इसकी चाबियां होनी चाहिए, ' सौरभ ने कहा। 'मेरे पास इसकी चाबियां नहीं है, सफदर ने कहा।
हम एक घंटे तक पूरा कमरा खंगालते रहे, लेकिन वहां हमें चाबियां नहीं मिलीं। 'हमें इसे तोड़ना होगा, सौरभ ने कहा।
"कैसे?" सफ़दर ने कहा। छोटा-सा सेफ है। कोई भी हार्डवेयर वाला मेटल कटर से इसे खोल देगा, सौरभ ने कहा।
113